मध्यप्रदेश बोर्ड ने अपनी परीक्षा में बड़े बदलाव किए हैं। राज्य में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अंकों की नई व्यवस्था लागू की गयी है। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। उन्हें अब 100 नहीं, सिर्फ 80 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। इस थ्योरी पेपर में पास होने के लिए छात्रों को 33 की जगह मात्र 27 अंक लाने होंगे।