औरंगाबाद में पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि....

Update: 2021-03-13 04:30 GMT



महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण वीकेंड में औरंगाबाद में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों की कुल संख्या 57,755 है, जिनमें 5,569 केस एक्टिव हैं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा. जिले की नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों और इन सीमाओं से बाहर तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा. सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी.

महाराष्ट्र में लगातार बढ़कर आ रहे कोरोनावायरस के मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है.

इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आशिंक लॉकडाउन लगाया गया था. औरंगाबाद इस समय कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां 11 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन रहने वाला था. इस आंशिक लॉकडाउन के तहत सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक सामान्य जीवन को बाधित नहीं किया गया था. इसके अलावा शनिवार और रविवार के दिन पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू किया गया था.

अराधना मौर्या

Similar News