उद्धव ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को शिवसेना से किया बाहर

facebooktwitter-grey
Update: 2022-07-02 03:22 GMT
उद्धव ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को शिवसेना से  किया बाहर
  • whatsapp icon

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को शिवसेना से बाहर निकाल दिया है। पत्र में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि "पार्टी विरोधी गतिविधियों" में शामिल रहने के चलते एकनाथ शिंदे को  पार्टी से निकाला जा रहा है।

पत्र में कहा गया है कि शिंदे ने भी स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।'' यह पत्र 30 जून का है, जिस दिन शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी |

शिंदे और शिवसेना के अधिकतर विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।




Similar News