मुंबई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक महिला जो अपने साथी के साथ पीछे बैठी थी का चालान काटने के दौरान हंगामा करने और सरकारी काम काज में बाधा पहुंचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया \ हालॉकि महिला का आरोप था की पुलिस का सिपाही बत्तमीजी कर रहा था प्रथम दृष्टया गलत साबित हो रहा है \
वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
महिला के साथ में जा रहे पुरुष ने इस घटना का वीडियो बनाया जो बाद में वायरल हो गया \ घटना का संज्ञान लेते हुए जांच करने पर मामला उल्टा निकला यहाँ तो महिला ही वीडियो में पुलिस वाले को पीटते देखी जा सकती है \
आज कल इस तरह की घटना का वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर वायरल कर हीरो बनने का चल हो चला है \ इस कारण लोग कुछ ज्यादा ही विरोध करने लगे है \ सही बात का वीडियो तो ठीक है पर कामकाज में जान बुझ कर परेशान करना और अपने आप को विक्टिम बताना आज कल एक चलन में आ गया है जिसे रोकना चाहिए \