एपल व गूगल जैसी कंपनियों में अब मिल सकता हैनौकरी का मौका पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े.....

Update: 2019-09-30 05:00 GMT


आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करना चाहते है। इसके पीछे का कारण चाहे जो भी हो जैसे परिवार की आर्थिक रूप से मदद करना या आर्थिक मामलों में आत्मनिर्भर होना ताकि अपनी जरूरतों के लिए दूसरों के सामने हाथ न फैलाना पड़े या फिर आने वाली आर्थिक चुनौतियों के लिए खुद को पहले से ही तैयार रखना। आज स्टोरेज एरिया नेटवर्क (सैन) या डाटा फारमिंग और डिजास्टर मैनेजमेंट के कोर्स से गूगल एपल और आईबीएम जैसी कंपनियों में सैन मशीनें काम करती हैं ताकि उनका डाटा और आईटी सिस्टम सही तरीके से मैनेज हो सके। तो अब आपके पास भी है इन कंपनियों में काम करने का मौका।
अराधना मौर्या

Similar News