मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की जनता से अपील, सैनिकों के लिए एक दीया जलाएं....

Update: 2020-10-25 17:02 GMT


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से त्योहार में सैनिकों के लिए घर में एक दिया जलाने की अपील की है। रविवार को विजयादशमी के अवसर पर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशवासी मर्यादा और संयम के साथ त्योहार मना रहे हैं, ऐसे में विजय सुनिश्चिचित है। उन्होंने दशहरे को संकट पर धैर्य से जीत का पर्व बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि अभी त्योहार का मौसम आने वाला है। इस दौरान लोग खरीदारी करेंगे, आप खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्थानीय और स्वदेशी सामानों को खरीदें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं। पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वे त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें।

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जब हमें अपनी चीजों पर गर्व होता है तो दुनिया में भी उनके प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। जैसे हमारे आध्यात्म ने, योग ने पूरी दुनिया को आकर्षित किया है। हमारे कई खेल भी दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं। आजकल हमारा मलखम्ब भी अनेकों देसों में प्रचलित हो रहा है।

अराधना मौर्या

Similar News