एयर मार्शल विवेक राम चौधरी वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे, वाइस चीफ के रूप में संभालेंगे पदभार

Update: 2021-07-01 08:29 GMT

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी, एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयर मार्शल चौधरी वर्तमान में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत हैं। इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

बता दें कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर पदभार संभाला था। एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा बुधवार को सेवानिवृत हो रहे हैं और दूसरे दिन यानि बृहस्पतिवार को वी. आर चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना में शामिल हुये थे ।

लगगभग 38 वर्षों के विशिष्ट करियर में, अधिकारी ने भारतीय वायुसेना के विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3,800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News