मोदी कैबिनेट से चौंकाने वाले इस्तीफे, हर्षवर्धन और निशंक के बाद अब रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया इस्तीफा

Update: 2021-07-07 13:30 GMT

केंद्रीय कैबिनेट के आज होने वाले विस्तार से पहले केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफों का सिलसिला जारी है। रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। रविशंकर प्रसाद केंद्र में इंफोर्मेशन और टेक्नॉलजी मंत्री और प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण मंत्री थे। राष्ट्रपति ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अबतक मोदी सरकार के कुल 13 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, इनमें से थावरचंद गहलोत को एक दिन पहले ही कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। समझा जा रहा है कि हर्षवर्धन को हटाए जाने के पीछे कोरोना संकट का हाथ है, वहीं निशंक को खराब सेहत की वजह से कैबिनेट से विदाई हुई है। लेकिन सबसे चौंकाने वाले नाम रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का है। ट्विटर और सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बीच प्रसाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर थे।

कई यूजर्स ने उन पर देश के कानून को ठेंगा दिखा रहे ट्विटर के खिलाफ सख्त ऐक्शन के बजाय महज जबानी जमा-खर्च' का आरोप लगाया था। यहां तक कि ट्विटर ने एक अमेरिकी कानून के कथित उल्लंघन के लिए उनके अकाउंट को कुछ देर के लिए लॉक भी कर दिया था। बता दें कि मंत्रिपरिषद विस्तार में 36 नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। साथ ही 7 मंत्री को प्रमोट किया जा रहा है यानि कुल 43 मंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं। प्रमोशन पाने वाले मंत्रियों में अनुराग ठाकुर, किरण रिजीजू, आरके सिंह, मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला और हरदीप सिंह पुरी का नाम शामिल है।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News