हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन, दो बार कोरोना से जीती थी जंग

Update: 2021-07-08 04:03 GMT

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का गुरुवार तड़के निधन हो गया. वीरभद्र सिंह ने 87 साल की उम्र में शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में सुबह 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जनक राज ने उनके निधन की पुष्टि की. जनक राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे मल्टी ऑर्न फेल्योर के कारण निधन हो गया. वीरभद्र सिंह इससे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उन्हें 13 अप्रैल को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वीरभद्र सिंह की राजनीतिक पारी की बात करें तो वे हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जबकि 09 बार विधायक रहे. अपने राजनीतिक सफर में उनकी सफलता के ग्राफ का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश में उनका राजनीतिक कद कितना बड़ा था. यही नहीं वीरभद्र सिंह पांच बार सांसद भी रहे. दिसंबर 2017 में वह सोलन ज़िले के अर्की विधानसभा क्षेत्र से 13 वीं विधानसभा के लिए फिर से चुने गए थे. उन्होंने राज्य विधानसभा में जुब्बल-कोटखई, रोहरू और शिमला ग्रमीण क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया. वह कई दफे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. उनका जन्म 23 जून 1934 को हुआ था.


अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News