ट्विटर ने नियुक्त किया शिकायत अधिकारी, कंपनी ने खुद किया ऐलान

Update: 2021-07-11 06:49 GMT

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारतीय शिकायत अधिकारी के पद पर नियुक्ति करने का काम किया है. कंपनी की ओर से विनय प्रकाश को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि आपको कोई शिकायत है तो आप अब अपनी शिकायत भेजने के लिए सक्षम हैं.

कंपनी ने इस बाबत वेबसाइट पर सूचना दी है. वेबसाइट में दी गई जानकारी की मानें तो, अपनी शिकायतों को आप विनय प्रकाश को grievance-officer-in @ twitter.com पर भेज सकते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर की ओर से पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में कहा गया कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है जो भारत का निवासी है और वह नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुरूप आठ हफ्ते में पद पर नियमित नियुक्ति करने का प्रयास करेगी.

बता दें कि ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ प्रयोगकर्ता हैं। नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर का भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। ट्विटर ने भारत में मध्यवर्ती के रूप में अपना कानूनी कवच गंवा दिया है। अब वह प्रयोगकर्ताओं द्वारा किसी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने के लिए जिम्मेदार होगी। देश के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 जुलाई को अपना मंत्रालय संभाला था। इसके तुरंत बाद उन्होंने सबसे पहले ट्विटर को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि देश का कानून सबसे ऊपर है और ट्विटर को इसे लागू करना ही होगा।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News