पेगासस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, साथ ही की टिप्पणी, बहस कोर्ट में हो सोशल मीडिया पर नहीं

Update: 2021-08-10 07:51 GMT

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पेगासस जासूसी विवाद की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए टाल दी है। शीर्ष अदालत ने पांच अगस्त को याचिकाकर्ताओं से अपनी संबंधित याचिकाओं की प्रतियां केंद्र को देने को कहा है। केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पेगासस मामले पर जवाब देने के लिए कोर्ट से शुक्रवार तक का समय मांगा, इसलिए सुनवाई टली है।

गौरतलब है कि दुनिया के कई बड़े मीडिया ग्रुप ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि इजराइली कंपनी के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस को फोन में भेजकर कई देशों में हजारों लोगों की जासूसी हुई। इसमें भारत का भी नाम है। भारत में दो मंत्रियों, कई विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों, जज, कारोबारी और एक्टिविस्ट के नाम सामने आए हैं। इसी को लेकर विपक्षी नेता और कई संगठन जांच चाहते हैं।

Tags:    

Similar News