दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत, महिला का इलाज जारी

Update: 2021-08-21 10:41 GMT

दिल्‍ली में स्‍थ‍ित सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्‍त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या का प्रयास करने से पहले युवक और युवती ने फेसबुक लाइव पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. युवती ने कहा था कि उसने कि 2019 में बसपा के सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग सांसद का साथ दे रहे हैं. पीड़िता द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह की कोशिश के बाद हरकत में आई यूपी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बना दी.

इस एसआईटी में डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों को रखा गया है. दो हफ्ते में इनकी जांच रिपोर्ट आनी है. तो वहीं, पीड़िता का साथी युवक गाजीपुर का रहने वाला था. पहले वह भी अतुल राय के साथ ही रहता था, लेकिन रेप के मामले के बाद युवती को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ आ गया. सोमवार को आत्मदाह की घटना को अंजाम देने से पहले दोनों ने गेट डी से सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की थी.

Similar News