हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी ।।अम्ब विमल मति दे
माँ सरस्वती अपने ज्ञान के प्रकाश से समस्त जगत को आलोकित करें।
बसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 26 जनवरी दिन गुरुवार को माघ शुक्ल पंचमी तिथि है. बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है |
यह एक हिंदू त्योहार है जो शिक्षा, ज्ञान और संगीत की हिंदू देवी सरस्वती को समर्पित है। इस दौरान लोग पीला कपडा पहनते हैं क्योंकि यह देवी सरस्वती का पसंदीदा रंग माना जाता है ।
मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसी वजह से ज्ञान के उपासक सभी लोग वसंत पंचमी के दिन अपनी आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं |