प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0: 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा

Update: 2026-01-08 13:50 GMT


गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल 'प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस वर्ष लगभग 1 लाख 90 हजार स्कूलों से लगभग 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया, जो अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है।

राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं का चयन किया गया है। जिसमें प्रारंभिक स्तर से 25, मध्य स्तर से 25 और माध्यमिक स्तर से 50 विजेताओं को चुना गया है। इन विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में 10,000 रुपये नकद और गणतंत्र दिवस 2026 परेड में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

इस वर्ष प्रोजेक्ट वीर गाथा में पहली बार वीडियो प्रारूप जैसे वीडियोग्राफी, एंकरिंग, रिपोर्टिंग और कहानी सुनाने को शामिल किया गया। छात्रों ने कैलिंग के राजा खारवेल, पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महाराज और 1857 के विद्रोही नेताओं सहित महान भारतीय योद्धाओं पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

विदेशों में स्थित 91 स्कूलों के 28 हजार से ज्यादा छात्रों ने इस पहल में भाग लेकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। कुल 4 हजार 20 प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ 100 को सुपर-100 विजेता के रूप में चुना गया। वीर गाथा की शुरुआत 2021 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में की गई थी। तब से यह पहल देश और विदेश में छात्रों के बीच देशभक्ति और वीरता की भावना फैलाने में प्रेरणास्पद साबित हो रही है।

Similar News