मन की बात में मोटापे के खिलाफ जागरुक होने का संदेश देने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक बड़ा आंदोलन बनाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया। प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कारोबारी आनंद महिंद्रा, इंफोसिस के कोफाउंडर नंदन नीलेकणि, अभिनेता निरहुआ, मोहन लाल, आर माधवन, खिलाड़ी मनु भाकर, मीराबाई चानू, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, सिंगर श्रेया घोषाल और सांसद सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा- मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए कुछ लोगों को नामांकित करना चाहूंगा। मैं उनसे 10-10 लोगों को नामांकित करने का भी अनुरोध करता हूं ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके!
पीएम मोदी की ओर से नॉमिनेट किए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में शामिल होकर बहुत खुश हूं।
मोटापे के कारण कई तरह की जीवनशैली से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जैसे हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक और सांस लेने की समस्याएं, साथ ही चिंता और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं। आज मैं मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए इन 10 लोगों को नॉमिनेट कर रहा हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें।
उमर अब्दुल्ला ने किरण मजूमदार-शॉ, सज्जन जिंदल, दीपिका पादुकोण, सानिया मिर्जा, इरफान पठान, सुप्रिया सुले, कुलदीप हांडू, शीतल देवी, इकरा रसूल, पलक कौर बिजराल को नॉमिनेट किया है।