चारधाम यात्रा को लेकर देशी-विदेशी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 12, लाख 50 हजार से अधिक देशी और 10 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हंै।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 20 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण के तहत अब तक 12 लाख 50 हजार से अधिक देशी और 10 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए सर्वाधिक 3 हजार 6 सौ 74 विदेशी श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। बदरीनाथ के लिए 3 हजार से अधिक पंजीकरण हुए है।