देश में 102 दिन बाद आए कोरोना के 40 हजार से कम केस

Update: 2021-06-29 05:10 GMT

 देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब काफी हद तक कम होता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामले 102 दिन बाद 40 हजार से भी नीचे दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए केस मिले हैं, जबकि 56,994 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, इस दौरान 907 मरीजों की मौत हुई है और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,97,637 हो गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए म्युटेट वेरिएंट डेल्टा प्लस के मामले सामने आने लगे हैं. एक्सपर्ट्स ने इसे तीसरी लहर के लिए खतरा बताया है. बता दें कि डेल्टा प्लस के कुल 22 मामले अबतक देश में शामिल हो चुके हैं. वहीं दुनिया के 8 देशों में इस वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6000 से बढ़कर 10 हजार हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल तक कुल देश में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 40 करोड़ 81 लाख 39 हजार 287 सैंपल टेस्ट हो गए हैं. बता दें कि भारत कोरोना वैक्सीन की सबसे अधिक डोज देने वाला देश बन चुका है. मंगलवार सुबह सात बजे तक भारत ने कोरोना वैक्सीन की कुल 32.90 करोड़ डोज दी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 52,76,457 डोज लगाई गईं. अब तक 32 करोड़ 90 लाख 29 हजार 510 डोज दी जा चुकी है.

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News