प्रधानमंत्री मोदी ने एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी डालने के कैबिनेट के फैसले की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय खाद्य निगम-एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी डालने के कैबिनेट के फैसले की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि इस पूंजी से अनाज की खरीद और वितरण का कुशल प्रबंधन करने की एफसीआई की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए मददगार होगी और इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दिए जाने की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना युवा शक्ति को मजबूत करने और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है।