प्रधानमंत्री आज स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित लगभग 12,850 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Update: 2024-10-29 04:21 GMT

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत विभिन्न एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे।

साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत कई शहरों में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने वाली ड्रोन प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में एम्स रायबरेली समेत 11 तृतीयक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में ड्रोन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयुर्वेद में मौलिक और अनुवाद सम्बंधी अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ करेंगे।

Similar News