भारतीय साइबर अपराध नियंत्रण समन्वय केंद्र ने दक्षिण-पूर्व एशिया से संचालित 17 हजार व्हाट्सऐप खातों को ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य विदेशों में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क को धवस्त करना और देश की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना है।
गृह मंत्रालय (MHA) की साइबर फ्रॉड नियंत्रण विंग I4C के निर्देश पर यह एक्शन लिया गया है। इनमें से ज्यादातर वाट्सऐप नंबर कंबोडिया, म्यामांर लाओस और थाईलैंड से एक्टिव थे। विदेशों के नंबर का इस्तेमाल करके वाट्सऐप के जरिए लोगों को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया जा रहा था और उनके साथ बड़ा फ्रॉड किया जा रहा था।
पिछले कुछ महीनों में डिजिटल अरेस्ट की वजह से करोड़ों रुपये की फ्रॉड किए गए हैं। गृह मंत्रालय की साइबर फ्रॉड कोओर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने साइबर क्राइम पोर्टल पर डिजिटल अरेस्ट की शिकायतों को आधार पर इस कार्रवाई का निर्देश दिया है। शिकायत मिलने पर I4C ने मेटा के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को इन अकाउंट्स पर कार्रवाई करने के लिए कहा।