घने कोहरे के कारण 19 रेलगाड़ियां विलम्ब, यात्रियों को ताजा स्थिति जांचने की सलाह
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से अनेक रेलगाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली 19 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। इनमें नौचंदी एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, गरीब रथ, गोवा एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से पहले रेलों की ताजा स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।