नई दिल्ली 13 दिसंबर (आरएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लग गई। कार्यवाही के दौरान दो अनजान शख्स सदन में कूद गए और कुछ स्प्रे करने लगे। इनके कूदते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। संसद की कार्यवाही के दौरान 2 शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर जैसे ही लोकसभा में घुसे और बेंच पर चढ़कर कूदने लगे, तभी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी दौड़े और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। संसद की सुरक्षा में चूक का मामला ऐसे वक्त में आया है, जब आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था और 9 जवान शहीद हुए थे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा में घुसने के दौरान आरोपी शख्स ने स्प्रे भी किया है।घटना के बारे में सांसद दानिश अली ने कहा कि एकदम से धुआं उठने लगा। उन्होंने दावा किया कि एक शख्स का नाम सागर है। घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। सांसद हनुमान बेनीवाल और मालुक नागर ने आरोपियों को पकड़ा।लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे युवक का नाम सागर बताया जा रहा है। सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले युवक एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। सुरक्षाकर्मियों ने सदन में अराजकता फैलाने आए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संसद भवन के बाहर भी एक महिला और युवक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें विरासत में ले लिया गया है ।
विरोध प्रदर्शन कर रही महिला की पहचान नीलम नाम से हुई है जो कि हरियाणा हिसार की रहने वाली है और दूसरा युवा के अमोल शिंदे महाराष्ट्र लेटर का रहने वाला है इन दोनों को भी डिटेन किया गया है।सांसद दानिश अली ने दावा किया कि सदन में कूद-फांद करने वाले युवक सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर आए थे। सिम्हा कर्नाटक की मैसूर सीट से बीजेपी सांसद हैं।बसपा सांसद मलूक नगर जिनकी सीट के पास आकर दोनों व्यक्ति कूदे थे। मलूक नागर सहित कई सांसदों ने दोनों को पकड़ा और पिटाई की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।