विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान गृह मंत्रालय से भारतीय भाषा अनुभाग में कार्मिकों की संख्या से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया।
वहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय से तमिलनाडु में पीएमएवाई-जी के अंतर्गत लाभार्थियों से संबंधित प्रश्न पूछा गया। सवाल का जवाब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तमिलनाडु की सरकार गरीबों के लिए मकान बनवाने के लिए काम नहीं कर रही। उन्होंने ये भी कहा कि हम हाथ जोड़ कर अनुरोध करते हैं कि गरीबों के मकानों के काम को मंजूरी दें।
प्रश्नकाल के दौरान कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय से आईसीएआर की जिम्मेदारियों से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया।
लोकसभा में आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर कल से शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा में आज एक विधेयक विचार और पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध है।