मॉरीशस: पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 200 शीर्ष हस्तियां शामिल

Update: 2025-03-11 04:48 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचे। मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने ख़ुद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी की अगवानी की। उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से अभिनन्दन किया।

पीएम ने इसके लिए अपने समकक्ष नवीनचन्द्र रामगुलाम का आभार जताया। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनकी यात्रा एक बहुमूल्य मित्र के साथ बातचीत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक अद्भुत अवसर है।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए मॉरीशस के मंत्री, शीर्ष अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी पहुंचे। इनमें मॉरीशस के उप-प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय असेम्ब्ली के स्पीकर, नेता विपक्ष सहित 200 हस्तियां शामिल थीं। पीएम का स्वागत तोपों से सलामी देकर किया गया। पीएम मोदी को वहां 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया।

इससे पहले 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस का दौरा किया था। पीएम की यह यात्रा कई मायनों में बहुत ख़ास है। पीएम आज मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे। पीएम आज एक समारोह में भारतीय समुदाय को सम्बोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी कल मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, क्षमता निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। मॉरीशस, भारत का करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर में प्रमुख साझेदार है।

Similar News