अमित शाह दिल्ली में 'आतंक निरोधी सम्मेलन-2024' को संबोधित करेंगे

Update: 2024-11-07 04:36 GMT


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दिल्ली में आयोजित 'आतंक निरोधी सम्मेलन-2024' के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरु होकर शुक्रवार तक चलेगा। इस सम्मेलन में आतंकवाद विरोधी जांच में अभियोजन और कानूनी ढांचे को विकसित करने, अनुभवों और अच्छी प्रथाओं को साझा करने, उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित चुनौतियों और अवसरों समेत अंतरराष्ट्रीय कानूनी सहयोग और रणनीतियों सहित कई महत्वपूर्ण मामलें चर्चा के मुख्य विषय होंगे। बता दें कि इस सम्मेलन से देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी और एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित करने लिए उत्सुकता जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-- मोदी सरकार अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आतंक मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।


 



दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन, भारत के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा। सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।

Similar News