प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में जहान-ए-खुसरो 2025 कार्यक्रम में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में जहान-ए-खुसरो 2025 कार्यक्रम में भाग लेंगे। भव्य सूफ़ी संगीत समारोह इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। समारोह आज से 2 मार्च तक चलेगा। यह समारोह अमीर खुसरो की विरासत को मनाने के लिए दुनियाभर के कलाकारों को एक साथ लाएगा। प्रधानमंत्री देशभर की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं।
रूमी फाऊडेंशन द्वारा आयोजित यह समारोह इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। जाने-माने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने वर्ष 2001 में इसकी शुरूआत की थी। उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री तेह बाजार का भी भ्रमण करेंगे। तेह बाजार में एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत देशभर की विभिन्न हस्थ कलाओं, लघु फिल्मों और हथकरघा तथा हस्थशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा।