भारत-चीन सीमा मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के नेतृत्व में नई दिल्ली में 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर वार्ता हो रही है। इस दौरान अजीत डोभाल ने ज़ोर देते हुए कहा कि हाल के महीनों में भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनी हुई है तथा द्विपक्षीय संवाद अधिक सार्थक हुए हैं। डोभाल ने इस प्रगति का श्रेय पिछले साल अक्टूबर में कज़ान में हुई दोनों नेताओं की बैठक को दिया।
अजीत डोभाल ने 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर वार्ता को अहम बताते हुए उम्मीद जताई कि यह भी पिछली बार की तरह सफल होगी। एनएसए ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और ऐसे में यह वार्ता विशेष महत्व रखती है।