कोरोना के मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटों में आए 30,941 मामले

Update: 2021-08-31 05:11 GMT

देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के नए मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 30941 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36275 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से 350 लोगों की मौत भी हुई है। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,560 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,19,59,680 हो गई है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को मौतों का आंकड़ा गिरकर 350 हो गया। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,09,493 सक्रिय केस हैं।

Similar News