कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में आए 30,948 नए मामले

Update: 2021-08-22 07:14 GMT

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई।

पिछले 24 घंटे में 38,487 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,16, 36, 469 पहुंच गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है और पिछले करीब दो माह से यह 3 फीसदी से कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.95 फीसदी है,जो पिछले 27 दिनों से तीन फीसदी से कम है। देश में अब तक 50.62 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जबकि देश में कुल टीकाकरण 58.14  करोड़ वैक्सीन डोज से ज्यादा पर पहुंच चुका है।

Similar News