बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 34 हजार नए मामले

Update: 2021-08-21 06:40 GMT

देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 34 हजार, 457 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 375 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 347 है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर दो प्रतिशत रही है। शनिवार सुबह देशभर में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीमारी से अब तक चार लाख, 33 हजार, 964 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 61 हजार, 340 है। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 15 लाख, 97 हजार, 982 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 26 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई।एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है। 

Similar News