कोरोना के नए मामलों में फिर आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार मामले

Update: 2021-08-09 05:11 GMT
कोरोना के नए मामलों में फिर आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार मामले
  • whatsapp icon

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं। 447 लोगों की मौत हो गई। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 2 हजार 188 है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 45 मामले सामने आए हैं।

इससे पहले मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। जबकि सिर्फ 8 अगस्त को 13,71,871 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई थी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,508 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 151 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 4,895 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Tags:    

Similar News