कोरोना के मामलों में जारी है उतार चढ़ाव, 24 घंटे में आए 36,401 नए मामले
कोरोना के मामले आज फिर 40 हजार से कम आए हैं. पिछले 24 घंटे में 36,401 नए केस सामने आए हैं और 530 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,64,129 है, जो कि पिछले 149 दिनों में सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटे में 39,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 3,15,25,080 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
वीकली पोजिटिविटी रेट 1.95% है जो कि पिछले 55 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94% है. ये पिछले 24 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं अब तक कुल 50.03 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 56,36,336 डोज दी गईं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 56,64,88,433 हो चुका है.
गुरुवार को रिकवरी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.53 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 50 करोड़, 03 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 56.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.