भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 पहुंच गई. कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गई जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, 540 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,63,605 हो गई जो 150 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 524 की कमी आयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है जो कि पिछले 152 दिन में सबसे कम है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57% हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 7,942 की गिरावट देखी गई है. शनिवार को 15,85,681 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 50,62,56,239 हो गई है.