कोरोना के मामलों में तेज़ी, बढ़ा खतरा, बीते 24 घंटों में मिले 37593 नए मामले
पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों में दिखी गिरावट के बाद बुधवार को संक्रमण के केस एक बार फिर से बढ़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 37593 नए मामले मिले हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक परेशान करने वाली खबर यह भी है कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के मुकाबले, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी है और 34169 मरीज ही रिकवर हुए हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।