रोज घट-बढ़ रहे हैं कोरोना केसेस का ग्राफ, बीते 24 घंटे में मिले 38,164 नए मरीज

Update: 2021-07-19 05:14 GMT

भारत में पिछले 24 घंटों मे कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38660 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं 499 लोगों की मौत हो गई है. देश में अभी तक कोरोना के कुल 3,11,44,229 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 3,03,08,456 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 4,21,665 हैं और अभी तक देश में कोरोना से 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी तक कोरोना टीकाकरण की बात करें तो कुल 40,64,81,493 कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं.

वहीं दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है. इस स्थिति को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. अब दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 592 हो गई है. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने लोगों से कहा कि वे उचित व्यवहार बनाए रखें और कोरोना से जंग में सहयोग करें.

Tags:    

Similar News