देश में बरकरार है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से ज्यादा मामले

Update: 2021-07-22 04:51 GMT

स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41383 नए केस सामने आए हैं. वहीं रिकवरी की संख्या नए मामलों से कम है. पिछले 24 घंटों में 38,652 मामले रिकवर हुए हैं और 507 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है. वहीं अब तक कुल रिकवर मामलों की संख्या 3,04,29,339 है. देश में अब एक्टिव केस 4,09,394 हैं और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,18,987 पर पहुंच गया है. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,78,51,151 हो गया है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. 

Tags:    

Similar News