देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 हजार, 618 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 29 हजार ,322 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं. इस दौरान केरल में 131 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है. पूरे देश में इस बीमारी से 330 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 36 हजार, 385 है.
गौरतलब है कि इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि भारत की आधी से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है और 16 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. देश में अब तक लगाए टीकों की कुल संख्या 66 करोड़ के पार हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश में सभी वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है.