देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में फिर से कोरोना के नए मामलों में तेजी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को 44 हजार ज्यादा कोरोना के मामले आए. गुरुवार को यह आंकड़ा 43 हजार से कम था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44, 643 नए केस सामने आए. इस दौरान, 464 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,26,754 लोगों की जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 18 लाख 56 हजार 757 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देश में अभी 4 लाख 14 हजार 159 सक्रिय मामले हैं. देश में अब तक 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 844 लोगों की रिकवरी हो चुकी है. भारत में अब तक 4 लाख 26 हजार 754 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 47.65 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.