एक बार फिर कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि, बीते 24 घंटू में देश में 45,083 केस
भारत में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 45,083 मामलों के साथ 460 लोगों की जान गई है। वहीं 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है। राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं केरल में दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। यहां पर पिछले पांच दिनों से लगातार 45 हजार के करीब मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 26 लाख, 95 हजार 30 हो गई है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,37,830 हो गई है। यहां 31,265 नए केस सामने आए हैं और 153 मरीजों की मौत हुई है। यह चौथा दिन है जब केरल में 30 हजार से अधिक कोरोना केस आए हैं।