कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 509 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए केस मिले हैं. हालांकि इस दौरान 35,181 लोग रिकवर भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 529 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 89 हजार, 583 है. वहीं राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 20 लाख, 28 हजार, 825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 52.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.