बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 84,332 मामले आए, लेकिन 4002 लोगों ने गवाई जान
देशभर में कोरोना संक्रमण के केस अब तेजी से घट रहे हैं. पिचले 70 दिनों मेें देश में सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में आज शनिवार को 84,332 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार से ऊपर निकल गया है। एक ही दिन में 4,002 लोगों की मौत हुई है. 1,21,311 लोग रिकवर होकर घर लौटे चुके हैं.
इस बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है.
देश में कोरोना से डेथ रेट 1.24% है जबकि रिकवरी रेट 95% से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4% से कम हो गए हैं. कोरोना के कुल एक्टिव केसों के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरा पायदान पर बना हुआ है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. कोरोना के गिरते मामलों को देखते हुए दिल्ली और यूपी सहित कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी गई हैं.
अराधना मौर्या