राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पांच दिन की यात्रा पर ओडिशा रवाना होंगी। राष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान पंडित रघुनाथ मुर्मु की प्रतिमा का अनावरण करेंगी और भुवनेश्वर में आदिम ओवार जरपा जाहेर का दौरा करेंगी। वे पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी तथा ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह और परिचालन प्रदर्शन में भी शामिल होंगी।
राष्ट्रपति पांच दिसंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वे भुवनेश्वर में नए न्यायालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 6 दिसम्बर को रायरंगपुर में छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगी। यात्रा के अंतिम दिन, राष्ट्रपति बांगिरिपोसी-गोरुमाहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइनों, रायरंगपुर में जनजातीय अनुसंधान और विकास केंद्र, डंडबोस हवाई अड्डे तथा अनुमंडलीय अस्पताल सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी।