बीते 5 दिन में दूसरी बार आए 50 हजार से कम मामले, डेल्टा प्लस वैरिएंट का भी बढ़ रहा खतरा

Update: 2021-06-26 04:51 GMT

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन कई बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ भी जा रही है. पिछले तीन दिन से लगातार देश में कोरोना के नए केस 50 हजार से ऊपर जाने के बाद आज कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1183 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 हो गई है. जान लें कि देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.97 प्रतिशत हो गया है. लगातार 19 दिन बाद भी पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत से कम है.

बता दें कि डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक इसके 51 केस सामने आ चुकी है. मध्य प्रदेश में दो मरीजों की मौत हुई है जबकि मौत का ताजा मामला महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है. अभी देश के 8 राज्यों में खतरा सबसे अधिक है, जिन्हें केंद्र सरकार ने अलर्ट करने को कहा गया है. Delta Plus Variant के ये केस नहीं थमे तो देश में एक बार फिल लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में इसके 22 मामले पाए गए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं कर्नाटक में एक-एक मरीज पाए गए हैं.


अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News