वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्रधानमंत्री जनधन खाते को लेकर जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि जनधन खातों की संख्या पूरे देश में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री जनधन खातों की संख्या 53 करोड़ पहुँच गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खातों के जमा राशि के बारे जानकारी देते हुए कहा कि 2015 में जनधन खातों में औसत जमा राशि 1000 रुपये के करीब था जो 2024 में 4 हजार 397 रुपये तक बढ़ गया है। इस समय जनधन खातों में कुल जमा राशि 2.3 लाख करोड़ रुपये है।