मॉरीशस के 57वे राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दौरे पर हैं। आज वो मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे।
भारत की ओर से एक मार्चिंग टुकड़ी, भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम और भारतीय नौसेना के जहाज इंफाल को भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल किया जा रहा हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आज मॉरीशस में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मॉरीशस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में आज कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस में अपने समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सिविल सर्विस कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोर्ट लुइस में स्थित गंगा तालाब में गंगा का पवित्र जल अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'प्रभु श्रीराम से लेकर महाकुंभ तक मॉरीशस के लोगों का सांस्कृतिक जुड़ाव भारत से बना हुआ है। जो लोग महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए थे। उनके लिए पवित्र गंगा जल भारत से वे स्वंय लेकर आए हैं।
ये ऐतिहासिक मौक़ा होगा जब 50 साल बाद गंगा तालाब में एक बार फिर गंगा का पवित्र जल अर्पित किया जाएगा। पीएम यात्रा समाप्त करके आज ही दिल्ली लौटेंगे।