नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की 6 दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2024-11-16 03:11 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की 6 दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के पहले चरण में, प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया पहुंचेंगे। 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा होगी। दो दिन की इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नाइजीरिया के शीर्ष नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। श्री मोदी नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। भारत और नाइजीरिया वर्ष 2007 से रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच आर्थिक, ऊर्जा तथा रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है। 200 से अधिक भारतीय कंपनियों ने नाइजीरिया में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 27 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।


नाइजीरिया की यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो दी जनेरियो पहुंचेंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा 18 और 19 नवंबर को जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की जारी वार्ताओं में सक्रिय योगदान कर रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री विभिन्‍न वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे साथ ही नई दिल्‍ली घोषणा-पत्र और अफ्रीका, एशिया तथा लैटिन अमरीका के निर्धन और विकासशील देशों से जुड़े- वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के परिणामों से अवगत कराएंगे। हाल के वर्षों में भारत ने इन शिखर सम्‍मेलनों की मेजबानी की है। जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री मोदी विश्‍व के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की यह पहली यात्रा होगी। पिछले वर्ष गुयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर मोहम्‍मद इरफान अली भारत यात्रा पर आये थे और वे मध्‍य प्रदेश के इदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्‍य अतिथि थे। श्री अली को प्रवासी भारतीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित भी किया गया था। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अली के साथ वार्ता करेंगे और अन्‍य नेताओं से भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे। श्री मोदी का भारतवंशियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम- भारत शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे और कैरिकॉम समूह के सदस्‍य देशों के साथ भारत के पुराने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेंगे। कैरीकॉम, 15 कैरेबियाई देशों का अंतरसरकारी संगठन है और इसका प्राथमिक उद्देश्‍य सदस्‍य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

Similar News