भारत में कोरोना मृतकों की संख्या एक लाख के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार

Update: 2020-10-03 08:15 GMT


भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गई है। एक लाख लोगों की मौत का मतलब है कि एक लाख परिवार तबाह। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है क्योंकि रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। सितंबर से हर रोज भारत में कोरोना से हो रही सबसे ज्यादा मौतें, सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से भारत में हर रोज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक रही। पिछले कुछ सप्ताह में औसतन 1,065 लोगों ने कोरोना के चलते भारत में अपनी जान गंवाई। वहीं, इस दौरान अमेरिका में यह संख्या 755 और ब्राजील में 713 रही।

देश के दो बड़े महानगरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,438 पर पहुंच गई। यहां कोविड-19 के 2,920 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमण के कुल 2.85 लाख मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 29 सितंबर को 48 संक्रमितों की मौत हुई थी जो 16 जुलाई के बाद एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या थी जब शहर में 58 लोगों की मौत हुई थी।

अराधना मौर्या

Similar News