बदरीनाथ धाम के कपाट आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे।
चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे। इसके साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा। कपाट बंद होने के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर मंदिर को कई क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
इस वर्ष 14 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए हैं। मंदिर के सहायक पुजारी विनय कुमार डिमरी ने बताया कि शाम 8 बजकर 10 मिनट पर शयन आरती होगी तथा इसके बाद कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद कल सुबह श्री उद्धव जी और श्री कुबेर जी उत्सव विग्रह आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ योग बदरी पांडुकेश्वर को प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस वर्ष 45 लाख 50 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए।