उत्तर पूर्व में 'Crafted Fibers' बना आत्मनिर्भरता का माध्यम: पीएम मोदी

Update: 2025-05-25 12:33 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 122वीं कड़ी में उत्तर पूर्व भारत की प्रतिभा और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए सिक्किम के 'Crafted Fibers' का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने इसे परंपरा, बुनाई की कला और आधुनिक फैशन का अद्भुत संगम बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्व भारत की बात ही कुछ और है। वहां का सामर्थ्य और प्रतिभा वाकई प्रेरणादायक है। उन्होंने सिक्किम के 'Crafted Fibers' को न सिर्फ एक ब्रांड, बल्कि संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया।

पीएम मोदी ने डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया को इस मुहिम का सच्चा ब्रांड एम्बेसडर करार देते हुए कहा कि उन्होंने गांवों के बुनकरों, पशुपालकों और स्वयं सहायता समूहों को एक साथ जोड़कर रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं। आज स्थानीय महिलाएं और कारीगर अपने हुनर से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 'Crafted Fibers' के शॉल, स्टोल, दस्ताने और मोजे स्थानीय हैंडलूम से बनाए जाते हैं। इनमें इस्तेमाल की जाने वाली ऊन सिक्किम के भेड़ों और खरगोशों से प्राप्त होती है और रंग भी पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं। किसी भी तरह के रासायनिक रंगों का प्रयोग नहीं किया जाता।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब परंपरा को पैशन से जोड़ा जाता है, तो वह दुनिया में एक नई पहचान बन जाती है।” उन्होंने 'Crafted Fibers' को स्थानीय संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

Similar News