भाषा विवि में मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस

Update: 2026-01-26 10:12 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भव्य मुख्य समारोह में कुलपति प्रो अजय तनेजा ने सभी फैकल्टी सदस्यों, अन्य स्टाफ तथा विश्वविद्यालय परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को हार्दिक गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

संविधान दिवस की प्रेरणा एवं विकास भारत 2047 का संकल्प

कुलपति ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय को गर्व का अनुभव कराता है, क्योंकि हमारा देश अनेक संघर्षों और चुनौतियों से जूझकर अपने संविधान को प्राप्त करने में सफल हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा, “इसलिए हम सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम संविधान की गरिमा पर कदम रखते हुए ‘विकासित भारत 2047’ के महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अटल संकल्प लें।कुलपति ने कहा कि राज्यपाल महोदया के नेतृत्व में राजभवन का नाम ‘जनभवन’ रखना गणतंत्र और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश की समग्र उच्च शिक्षा व्यवस्था राज्यपाल के प्रेरक नेतृत्व से तेजी से प्रगति कर रही है।

विश्वविद्यालय की बहुआयामी उपलब्धियां

पिछले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) से गणतंत्र दिवस तक विश्वविद्यालय ने अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की है। मुख्य उपलब्धियां निम्नलिखित हैं:

तकनीकी उन्नयन: इंटरनेट क्षमता को 500 Mbps से बढ़ाकर 1 Gbps किया गया; विश्वविद्यालय की वेबसाइट का पूर्ण अपडेट जारी। पहली ई-मैगजीन जारी, जिसमें महत्वपूर्ण समाचार एवं उपलब्धियां एकत्र।

शैक्षणिक सुधार: दसवीं दीक्षांत समारोह में गैर-फटने वाली डिग्रियां वितरित; सभी प्रमाणपत्र डिजी-लॉकर पर अपलोड। नियंत्रक परीक्षा टीम को देश में सबसे कम समय में परिणाम जारी करने पर बधाई।

छात्र कल्याण: छात्रावासों का जीर्णोद्धार एवं विस्तार; जिम, वॉशिंग मशीन, आधुनिक कॉमन रूम सुविधाएं। छात्र बीमा निरंतर; विभिन्न विषयों में भर्ती प्रक्रिया। खेल परिसर में टेनिस एवं वॉलीबॉल कोर्ट निर्माणाधीन (2 माह में पूर्ण)।

खेल एवं सांस्कृतिक: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कर्मचारी टीमों की भागीदारी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन। आंतरिक मैचों का आयोजन; खेल संस्कृति को बढ़ावा। पहली प्रात्यक्षिता परेड में एनसीसी गर्ल्स द्वारा ‘तिरंगा तरंगिणी’ बैंड प्रदर्शन।

अनुसंधान एवं नवाचार: कंप्यूटर साइंस विभाग के 4 छात्रों को कम लागत वाले ‘एनिमल डिटेक्शन सिस्टम’ हेतु कुलाधिपति पुरस्कार। 3डी प्रिंटर से प्रतिमा निर्माण सहित नवाचारी कार्य। पुस्तकालय में रीडिंग रूम, इन्फ्लिबनेट कॉर्नर; लॉ विभाग में मूट कोर्ट; सीएसई में एआई एवं पायथन लैब।

शिक्षक कल्याण: पात्र फैकल्टी को सीएएस प्रोन्नति; फैकल्टी कल्याण कोष 50 लाख से बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग: भारत, अमेरिका आदि के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ व्याख्यान; कनाडाई प्रतिनिधिमंडल सहित एमओयू हस्ताक्षर; राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन। मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग; स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम।

6D प्लान का आह्वान: व्यक्तिगत एवं संस्थागत विकास का मार्गदर्शन

कुलपति ने ‘6D प्लान’ - Dream (स्वप्न), Discipline (अनुशासन), Dedication (समर्पण), Determination (दृढ़ संकल्प), Devotion (भक्ति), Development (विकास) का प्रेरक आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्यों की दिशा में अग्रसर होने का माध्यम बनेगी, जिससे शिक्षक उत्कृष्ट शिक्षण और छात्र मातृभूमि के स्वप्न साकार करेंगे।

माननीय कुलपति ने गांधीजी एवं अन्य महापुरुषों के उद्धरणों से प्रेरणा

संबोधन के अंत में महात्मा गांधी के ‘यंग इंडिया’ उद्धरण एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन से प्रेरित होकर कुलाधिपति ने प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई कामयाब नहीं होता। व्यक्ति न ऊंचा होता है न नीचा, न बड़ा होता है न छोटा। व्यक्ति केवल व्यक्ति होता है।” - इस उद्धरण से सभी को अच्छे नागरिक बनने एवं गणतंत्र भारत को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने दिया. गणतन्त्र के इस अवसर पर प्रो मसूद आलम, प्रो सौबान सईद, प्रो हैदर अली, प्रो तनवीर, प्रो शालिनी, डॉ राजेंद्र त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे.

Similar News